Block diagram of micro computer system in Hindi (कंप्यूटर सिस्टम का हिंदी में संगठन) - Computreading

Top Books

ads

Hot Post

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, January 22, 2020

Block diagram of micro computer system in Hindi (कंप्यूटर सिस्टम का हिंदी में संगठन)

Block diagram of micro computer system

माइक्रो कंप्यूटर सिस्टम के ब्लॉक आरेख


कंप्यूटर का निर्माता बहुत सारी इकाइयों और उपकरणों से बना होता है, जिन्हें कंप्यूटर के तत्व या घटक कहा जाता है। ये सभी इकाइयाँ और उपकरण एक साथ काम करते हैं, इसलिए एक कंप्यूटर को एक कंप्यूटर सिस्टम भी कहा जाता है। इसकी संरचना में निम्नलिखित इकाइयां शामिल हैं।


1. Input devices


2. System unit / A.L.U. (Arithmetic Logic Unit)
  • Arithmetic and logic unit (ALU)
  • Memory unit
  • Control unit


3. Output unit


Input unit


इनपुट इकाइयाँ वे उपकरण हैं जिनके द्वारा हम अपने डेटा या निर्देशों को कंप्यूटर में इनपुट करते हैं। कंप्यूटर में बहुत सारे इनपुट डिवाइस होते हैं जो कंप्यूटर के मस्तिष्क को यह करने के लिए निर्देशित करते हैं कि वह क्या करता है। कीबोर्ड और माउस कंप्यूटर के दो सबसे महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस हैं। इसके अलावा, कुछ महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस नीचे सूचीबद्ध हैं।

  • इनपुट डिवाइस 


  • Keyboard

    • Mouse
    • Joystick
    • Trackball
    • Light pen
    • Touch screen
    • Digital Camera
    • Scanner
    • Digitizer Tablet
    • Bar Code Reader
    • OMR
    • OCR
    • MICR
    • ATM etc
    1. उपयोगकर्ता-इनपुट किए गए डेटा को स्वीकार करना,
    2. डेटा को हमारी भाषा(English) कंप्यूटर-समझने योग्य भाषा(Machinery/Binary) में परिवर्तित करना, 
    3. बाइनरी डेटा को प्रसंस्करण के लिए सिस्टम यूनिट में  भेजना,

    System unit

    सिस्टम यूनिट को (C.P.U) यानी Central processing unit के नाम से भी जाना जाता है। इसका हिंदी नाम सेंट्रल रिसोर्स यूनिट है। यह कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके बिना, कंप्यूटर सिस्टम पूरा नहीं हो सकता है, यह कंप्यूटर सिस्टम के सभी उपकरणों को कनेक्ट रखता है। Keyboard, Mouse, Monitor, Printer etc.. ! इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जा सकता है। इसका मुख्य कार्य प्रोग्राम को निष्पादित(Execute) करना और डेटा को प्रोसेस(processing) करना है, इसके अलावा C.P.U. कंप्यूटर के सभी हिस्सों की मेमोरी इनपुट आउटपुट डिवाइस के कार्य को भी नियंत्रित करता है।


    • Arithmetic and logic unit (A.L.U)
    A.L.U का पूरा नाम arithmetic logic unit होता है ! यह यूनिट डेटा पर अंकगणित क्रियाये  (+,-,*,/) ओर तार्किक क्रियाये  (तुलना व निर्णय लेना) करती है A.L.U. Control Unit से निर्देश लेता है यह मेमोरी से डेटा प्राप्त करता है और मेमोरी में सूचना को संसाधित(processing) करने के बाद लौटा देता है A.L.U. के काम करने की गति अति तीव्र होती है यह लगभग दस लाख गणनाए प्रति सेकंड की गति से करता है।   इसमें ऐसा  इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता  है जो बाइनरी नंबर को गणनाए करने में सक्षम करता है।


    • Main memory
    यह इनपुट डिवाइस के द्वारा प्राप्त डाटा व् निर्देश को कंप्यूटर में संग्रहित करके रखता हे इसे  कंप्यूटर की स्मृति  भी कहा जाता हे दूसरे सब्दो में कंप्यूटर का वह प्लेस जहा सभी सुचना आकड़ो व् निदेश को स्टोर करके रखा जाता हे मेम्मोरी कहलाता हे इसका मुख कार्य वर्तमान में एक्सेक्यूटे(Execute) हो रहे निर्देश व् प्रोसेस हो रहे डेटा  को स्टोर करना होता हे यह मेमोरी cpu का अभिन्न अंग होता हे इसे  कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी(Main memory),  आतंरिक मेमोरी(Internal memory),  या प्राथमिक मेमोरी(Primary memory), भी कहते है।

    • Control unit
    CU का पूरा नाम कण्ट्रोल यूनिट होता है CU कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर की क्रियाये को नियंत्रित आवर संचालित करता है  यह इनपुट/आउटपुट क्रियाये को नियंत्रित करता है  साथ ही मेमोरी ओर ALU  के मध्य डाटा के आदान प्रदान को नियंत्रित करता है  यह प्रोग्राम को कीरियांवृत करने के लिया निर्देश को मेमोरी से प्राप्त करता है  इसका मुख्य कार्य मेमोरी से क्रमानुसार निर्देश को प्राप्त करना , उसे इन्टरप्रेट करना व् विद्युत् संकेत में परिवर्तित करके उचित डिवाइस तक पहुचाना  होता है 

    Output unit

    Output डिवाइस जो की डाटा प्रोसेस होने के बाद output/Result प्रदान करता है उसे आउटपुट डिवाइस कहा जाता है| Output का हिंदी meaning उत्पादन / किया गया काम होता है मतलब की वैसा information जो की हमे कुछ काम करने के बाद मिला हो या कुछ डाटा process होने के बाद वह प्राप्त हुआ हो उसे Output कहा जाता है और इस डाटा को hard copy या soft copy के फॉर्म में result प्रदान करने के डिवाइस को Output device कहा जाता है| जैसे अगर आप अपने computer को या mobile को दो नंबर add करने के लिए देते हैं तो वह डाटा को प्रोसेस करने के बाद आपको उसका result show करता है जो की आपके output device पर result मिलता है|


  • Monitor (LED, LCD, CRT etc)



  • Printers (all types)

    • Plotters
    • Projector
    • LCD Projection Panels
    • Computer Output Microfilm (COM)
    • Speaker(s)
    • Head Phone
    • Visual Display Unit
    • Film Recorder
    • Microfiche

    ____________________________________________________________________________________

    No comments:

    Post a Comment

    Post Top Ad

    Your Ad Spot